#Fatehabad #Bhuna #Jam
फतेहाबाद के भूना में दुकानदार गरीबदास के बेटे मुकेश की हत्या के मामले में गुस्साए परिजनों और अन्य ने शव को रोड पर रख कर फतेहाबाद-चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। बीड़ी का बंडल न देने पर युवकों ने दुकानदार के घर पर ईंट बरसाई थी और इस दौरान दुकानदार के बेटे मुकेश और भाई रमेश को चाकू घोंप दिया था। गुरुवार को मुकेश की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मुकेश की मौत के बाद परिजन और समाज के लोग शुक्रवार सुबह भड़क उठे।